Ticker

6/recent/ticker-posts

गाय ने दो सिर वाले बछड़े के दिया जन्म, बछड़े को देखने उमड़ी लोगों की भीड़...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में चायल ब्लॉक के महमूदपुर मनौरी रेलवे क्रॉसिंग पावर हाउस क्षेत्र में कुदरत का अनोखा चमत्कार देखने को मिला। शनिवार 27 सितम्बर को स्थानीय किसान मुकेश यादव की गाय ने एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया है, जिसके दो सिर और चार आंखें हैं। इस अद्भुत घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों और आस-पास के क्षेत्रों से लोगों की भारी भीड़ बछड़े को देखने उमड़ पड़ी। लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं और चर्चा का विषय बना हुआ है।

हालांकि बछड़ा सामान्य रूप से चल नहीं पा रहा है, इसलिए उसे गाय का दूध बोतल से पिलाया जा रहा है। फिलहाल वह जीवित और स्वस्थ है, लेकिन उसके भविष्य को लेकर पशुपालकों में अनिश्चितता बनी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा विचित्र दृश्य देखा है। कुदरत के इस अनोखे करिश्मे को देखने के लिए दूर-दराज से भी लोग पहुंच रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments