Ticker

6/recent/ticker-posts

उमेश पाल हत्याकांड पर सदन में गरजे योगी, सीएम बोले माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे...

रिपोर्ट-प्रिंस मिश्रा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम श्री योगी आदित्यनाथ ने सदन की कार्यवाही में माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कही है शुक्रवार को प्रयागराज के सुलेम सराय क्षेत्र में हुई उमेश पाल हत्याकांड के मामले में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का पारा सातवें आसमान पर है, दिनदहाड़े हुई इस वारदात को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने कड़ी निर्देश जारी किए हैं उन्होंने सदन में साफ तौर पर स्पष्ट किया कि माफियाओं का व नामोनिशान मिटा देंगे और उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है, ऐसा दुस्साहस करने वाले अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा, इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भी जमकर तंज कसा, सदन में काफी देर तक अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री के बीच में तंज की बौछार होती सुनी गई, फिलहाल उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने प्रयागराज पुलिस से हत्याकांड की रिपोर्ट तलब करके सरकार को प्रेषित कर दिया है वहीं इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने 10 टीमों को गठित किया है जो लगातार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है ।

Post a Comment

0 Comments