Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस कर्मियों के संरक्षण में चल रही जुआ की फड़, बिना व्यापारिक आय के युवा संचालक बना करोड़पति...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद में सुभाष चौकी अंतर्गत ग्राम मझलवारा में जिले के नामचीन जुआ संचालनकर्ता जो कई मामलो में अपराधी है रामनगर के गीर की जुआ की कमान एक कथित कलमकार और एक संविदा स्वास्थ्य कर्मी के  साथ मिलकर सम्भाल रखी है, इस जुआ में अन्य जनपद के बड़े खिलाड़ी आ जाते हैं तो मुख्य जुआ संचालनकर्ता और उसका भाई पहुंच जाते हैं फिर मोबाइल प्रतिबिंबित कर दिये जाते, सोसल मीडिया पर आये दिन इनके वीडियो सुर्खिया बटोरते रहते हैं, सूत्रो की माने तो सब सैंटिग से होता है एक वर्दी नही धारण करने वाले वर्दी वाले साहब की छत्रछाया से रामनगर का नामचीन जुआ संचालनकर्ता बिन व्यापार किए करोड़ पति बन गया है, जिले के सालट, मझलवारा आदि ग्रामों में कथित कलमकार सहित अन्य जिम्मेदार लोग मिल रहे कमीशन के चलते इसकी नवाजी करते रहते हैं, जुआ संचालनकर्ता के काम के चलते कई युवा जुआ हार कर पलायन कर चुके हैं, कइयो के घर बार, जमीन बिक चुके हैं फिर भी जिला प्रशासन मूकदर्शक बन कर सब कुछ देख रहा है ।

Post a Comment

0 Comments