रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के टिकरा ग्राम मजरा कोखराज गांव में सुनील कुमार सरोज पुत्र श्री नाथ सरोज उम्र 30 वर्ष शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे घर के अंदर फंखे के चुल्ले में रस्सी के सहारे लटक कर फांसी लगा लिया, परिजनों द्वारा बताया जा रहा हैं कि वह अभी कुछ दिनों के लिए मुम्बई गया था और अपने साथ पत्नी बच्चों को साथ ले गया था लगभग 15 दिन रहने के बाद वह घर आ गया, घर आने के बाद पत्नी से झगड़ा सुरु हो गया और मानसिक तनाव में वह गुमसुम रहता था लेकिन ग्रामीण यह बात हजम नही कर पा रहे हैं, सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने मौके पर जा कर देखा तो अंदर से दरवाजा बंद था पक्की दीवाल तोड़ कर अंदर से बंद दरवाजा खोला गया ।
जिसके बाद देखा गया कि शव चुल्ले से लटक रहा था शव को उतारवा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था इसके दो बच्चे शिवा 4 वर्ष, शुभम 6 वर्ष हैं, मृतक मजूदरी किसानी करता था यह अपने चार भाइयों में चौथे नम्बर का था परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हैं, भीड़ के बीच तमाम तरह दबी जुबान चर्चा हो रही है हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजव दिया है दबी जुबान से ग्रामीणों ने बताया कि सुनील को गैर मर्द का आना जाना पसन्द नही था ।
0 Comments