Ticker

6/recent/ticker-posts

मधु वाचस्पति इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी कोइलहा में फार्मा फ़ेस्ट मधुरम का हुआ आयोजन, दिए गए पुरस्कार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी  : जनपद में दिनांक 28 फ़रवरी 2023 को मधु वाचस्पति इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी कोइलहा में फार्मा फ़ेस्ट “मधुरम” का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि को रूप में श्री जितेन्द्र सिह, एडिशनल कमिश्नर, जीएसटी सम्मिलित हुए, श्रीमति प्रगति सिंह भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रही, इस कार्यकम में छात्र एवं छात्राओं द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता में माग लिया गया एवं पोस्टर द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां प्रदान की गयी, इसी कार्यकम के तहत 1 मार्च 2023 को कोइलहा गांव में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी एवं उन्हें दवाओं का वितरण भी किया गया ।

इस अक्सर पर संस्था की ओर से सुश्री दीक्षा सिह, श्री युधिष्टिर यादव, सुश्री निशिता सिंह, सुश्री प्रतिष्ठा पाठक, श्रीमती आरती श्रीवास्तव, श्री शशि सिह, श्री संदीप नयन मिश्रा, श्री मोहम्मद हैदर अली उपस्थित रहें, डी फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छात्राओं को पोस्टर प्रतियोगिताम में प्रथम पुरस्कार दिया गया एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में डी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र तरूण चौरसिया को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । 

Post a Comment

0 Comments