Ticker

6/recent/ticker-posts

उमेश पाल हत्याकांड के दूसरे आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, कौंधियारा में हुई मुठभेड़...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह

प्रयागराज : जनपद में उमेश पाल हत्याकांड के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है, पुलिस की मुठभेड में मारे गए शूटर का असली नाम विजय कुमार चौधरी है, अतीक गैंग ने उसका नाम उस्मान छर्रा रखा था, उस्मान ने अहमदाबाद में एक फ्लैट खरीद रखा था बताया जाता है कि जो लोग अतीक से मिलने जाते थे वो इसी फ्लैट पर रुकते थे, पुलिस का कहना है कि उमेश पाल पर सबसे पहले गोली इसी आरोपी ने चलाई थी वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने यह बड़ी कार्यवाही की है, पहले पुलिस ने इस पर पचास हजार का इनाम घोषित किया था बाद में इसे बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया गया है, पुलिस के अनुसार आरोपी कौंधियारा क्षेत्र में छिपा हुआ था और कहीं बाहर भागने की फिराक में जा रहा था ।

मुखबिर की सूचना पर पहुंची क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने आरोपी को घेर लिया अपने को गिरता देख आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली आरोपी से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इस मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है उसे भी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।

Post a Comment

0 Comments