Ticker

6/recent/ticker-posts

कृष्णा डोली गांव में गौकशी का मामला, हिंदू संगठनों में आक्रोश...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद में थाना चरवा क्षेत्र के कृष्णा डोली गांव में शनिवार देर रात गौकशी का मामला सामने आया है। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, आसमान में संदिग्ध ड्रोन कैमरा उड़ता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद शक होने पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और ड्रोन का पीछा करते हुए जंगल की ओर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि एक नामजद और दो अज्ञात आरोपी गौकशी कर रहे थे। सूचना मिलते ही चरवा पुलिस मौके पर पहुंची और मृत गौवंश को कब्जे में लेकर जेसीबी की मदद से दफनवा दिया। इस बीच आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस जांच में मुख्य आरोपी की पहचान भंवर सिंह यादव पुत्र भुईयादीन निवासी कृष्णा डोली के रूप में हुई है, जबकि उसके दो सहयोगी अज्ञात बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी पाकर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि “नवरात्र जैसे पवित्र समय में गौकशी करना हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है।

गाय हमारे धर्म में पूजनीय है, और इस अपराध को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, तब तक हिंदू संगठन शांत नहीं बैठेंगे। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

Post a Comment

0 Comments