रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के मुखिया बाबा बुल्डोजर का कहना है कि अपराधी एवं भू माफिया का किसी के साथ लिंक मिलती है तो उसे मिट्टी में मिला देने का काम सरकार कर रही है, बातादें कि इसी क्रम में धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया कसारी मसारी इलाके में स्थित सफदर अली का मकान पुलिस और विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को जमींदोज कर दिया, आरोप है की उमेश पाल हत्याकांड में सफदर अली ने भी आरोपियों की मदद की थी इस मामले में कल ही खालिद जफर का मकान भी ध्वस्त किया गया था, अतीक अहमद के करीबी सफदर अली को मकान के ध्वतीकरण के संबंध में पीडीए ने पहले ही नोटिस दे दिया था, ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से पहले मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई थी जहां पर यह कार्यवाही की गई है उस रास्ते को पुलिस ने बंद कर दिया था आरएएफ की टुकड़ी को भी सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया था भारी पुलिस बल और अधिकारियों के बीच माफिया के करीबी का मकान ढहा दिया गया है ।
0 Comments