रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड मूरतगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहिद्दीनपुर गौस में इन दिनों ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते पात्र गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, गांव की ही रहने वाली गरीब महिला आसा देवी पुराने कच्चे गिरे घर में रहने को मजबूर है, महिला का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर कमीशन की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते वह गिरे खपरैल घर में रहने को मजबूर है बीते दिनों जर्जर घर की दीवारें गिर जाने से उसकी सास भी घायल हो गई थी लेकिन फिर भी ग्राम पंचायत सचिव को कोई फर्क नहीं पड़ा और वह कमीशन लेने के चक्कर में उसे सरकारी योजना से वंचित कर दिया, अन्य ग्रामीणों का भी आरोप है कि ग्राम प्रधान मनरेगा में काम करा कर उनके भी पैसे हड़प लेता है ।
उन्हें काम देने के नाम पर उनसे भी कमीशन खोरी करता है ग्राम पंचायत में पूरी तरह से विकास कार्यों में धांधली नजर आती है कहीं भी साफ सफाई का नामोनिशान नहीं है, नाली, खड़ंजा रोड, शौचालय सब ध्वस्त हो गए हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव ने सरकारी धन का बंदरबांट कर के घटिया मानक के हिसाब से निर्माण कार्य कराया था जिसके चलते समय से पहले ही सब ध्वस्त हो गए हैं ग्राम प्रधान और सचिव कि भ्रष्टाचारी के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments