रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माफियाओं को मिट्टी में मिला देने के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन ने काम तेज कर दिया है पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के करीबियों पर चुन चुनकर कार्यवाही हो रही है, इसी मामले में जफर अहमद के बाद अब चकिया के कसारी मसारी में गुड्डू मुस्लिम के मकान पर बुलडोजर चल गया है, आरोप है कि उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू बमबाजी कर रहा था बतादें कि प्रयागराज में लगातार तीन दिन से बुलडोजर चल रहा है, बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल उर्फ कृष्ण कुमार की बीते शुक्रवार को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर और बम मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, इस दुस्साहसिक घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने उमेश के हत्यारो की शिनाख्त की।उमेश हत्यारे अभी फरार बताए जा रहे हैं गुड्डू मुस्लिम भी हत्याकांड के वांछित आरोपी है, ये वही गुड्डू है जो उमेश पाल हत्याकांड में थैले से बम निकालकर फेंकते हुए नजर आ रहा है गड्डू बम बनाने में एक्सपर्ट बताया जाता है यहां तक बताया गया है कि गुड्डू के पास सामान हो तो सिर्फ 4 से 5 मिनट में बम बना सकता है गुड्डू बम बनाने के लिए कील, गन पाउडर और सुतली जैसी चीजों का इस्तेमाल करता है, गुड्डू इन सामानों को अलग अलग रखता है ताकि वो पकड़ा नहीं जाए, बताया जाता है कि गुड्डू ने बम बनाना नेपाल में किसी एक्सपर्ट से सीखा है, मिली जानकारी के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गुड्डू ने 90 के दशक के शुरुआत में बम बनाने में महारत हासिल की थी, प्रयागराज में जन्में गुड्डू ने 15 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा था, तब वो लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था गुड्डू के परिवार ने उसे जुर्म की दुनिया से दूर रखने के लिए लखनऊ भेज दिया ताकि वो पढ़ाई कर सके, लेकिन अपराध से गुड्डू का नाता नहीं टूटा और आज तक वह बड़ा अपराधी बन गया है, पुलिस के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम ने पति के कई जुल्म के कारनामों में उसका साथ दिया है ।
0 Comments