Ticker

6/recent/ticker-posts

योगी बने यूपी में लंबे समय तक सीएम रहने वाले सीएम, जानिए किस नेता का तोड़ दिया रिकॉर्ड...

रिपोर्ट-प्रिंस मिश्रा

लखनऊ : हिंदुत्व के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाम उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का इतिहास रच दिया है ऐसे पहले सीएम हैं जो लगातार पांच साल 347 दिन से सीएम के सिंघासन पर विराजमान हैं योगी से पहले कांग्रेस शासन में सीएम डॉक्टर संपूर्णानंद पांच साल 345 दिन लगातार सीएम रहे थे, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लगातार पांच साल तक सीएम रहने का रिकॉर्ड भी योगी के नाम दर्ज है योगी की गिनती उन नेताओं में होती है जिनके नेतृत्व में प्रदेश में किसी पार्टी की दूसरी बार सरकार बनी है उनसे पहले नारायण दत्त तिवारी थे,जिनके नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की दोबारा सरकार बनी थी, साल 2022 में 25 मार्च को जब योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बागडोर संभाली तो नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया था, तिवारी साल 1985 में उत्तर प्रदेश में दूसरी बार बागडोर संभाली थी उत्तराखंड बनने के योगी प्रदेश के पहले सीएम हैं, जो लगातार दूसरी बार सीएम बने है सपा मुखिया अखिलेश यादव पांच साल चार दिन तक यूपी की बागडोर संभाली हैं बसपा मुखिया मायावती चार साल 307 दिन तक यूपी की बागडोर संभाली हैं पूर्व सीएम स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव भी तीन साल 257 दिन तक यूपी की बागडोर संभाली थी, ऐसा माना जाता था कि जो भी सीएम नोएडा जाते हैं वह दोबारा सीएम नहीं बनते, इसी मिथक के कारण सीएम मायावती और सीएम अखिलेश यादव नोएडा नहीं गए थे लेकिन इस मिथक को ध्वस्त करते हुए सीएम योगी कई बार नोएडा ग‌ए और दोबारा सीएम भी बने हैं ।

Post a Comment

0 Comments