रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा से मनबढ़ चोरों ने ई रिक्सा को कस्बे से दूर ले जाकर बैटरा और चार्जर खोल कर ई रिक्सा को खंती में ढकेल कर फरार हो गए है, बतादें कि आनंद कुमार पुत्र स्वर्गीय गरीब दास निवासी वार्ड नंबर 7 नगर पंचायत अझुवा ई रिक्सा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं बीती शाम को अपना ई रिक्सा अझुवा फिलिंग स्टेशन नेशनल हाइवे के बगल अपने घर के सामने खड़ा कर सो गए, पीड़ित ने बताया देर रात ई रिक्सा खड़ा था, भोर लाइट कटने के बाद चोर रिक्से को डायरेक्ट कर स्टार्ट कर ले गए, शनिवार सुबह तलाशने पर उसका ई रिक्सा नेशनल हाइवे अमिरतापुर के सामने खंती में ढकेला हुआ था उसकी 4 बैटरियां और चार्जर गायब मिला जिसकी तहरीर पीड़ित ने अझुवा पुलिस चौकी में देकर कार्रवाई की मांग की है ।
0 Comments