Ticker

6/recent/ticker-posts

अचानक घरों में लगी भीषण आग, घरेलू समान के साथ दो मवेशियो की जलाकर हुई मौत...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
 
प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव में अचानक घरों में आग लगने से दो भैंसो की जलकर मौत हो गई है, अन्य कई जानवरों की हालत गंभीर बनी हुई है घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया है, बताया जा रहा है कि सुरेश कोरी और संजय पटेल नाम के दोनों व्यक्तियों के घरों में अचानक किन्हीं कारणों से आग लग गई जिससे सुरेश कोरी की एक भैस की जलकर मौत हो गई, जिसमें कई जानवर बुरी तरह से झुलस गए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है साथ ही सुरेश के घरेलू सामान और टेट का समान भी जलकर खाक हो गया है दूसरी तरफ संजय पटेल की भी एक भैंस की मौत हो गई है ।
आग इतनी प्रचंड हो गई थी कि दोनों के घरों को जलाकर राख कर दिया घर गृहस्ती का लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया है आरोप है कि सूचना के बाद भी मौके पर कोई जिम्मेदार फायर ब्रिगेड की टीम लेकर नहीं पहुंचा, किसी तरह ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया ।

Post a Comment

0 Comments