Ticker

6/recent/ticker-posts

दबंगों ने युवक से मांगे जुआ खेलने के पैसे, विरोध करने पर डंडों से पीटा...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज : जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट में दबंगों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने एक युवक को जुआ खेलने के लिए जबरन पैसे देने का दबाव बनाया। पैसे न देने पर दबंगों ने युवक को घेरकर डंडों से बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित युवक गुड्डू पुत्र अखिलेश, निवासी ग्राम फतेहपुर घाट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह समशान की ओर गया था, तभी गांव के ही कुछ दबंगों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए जुआ खेलने के लिए पैसों की मांग करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने डंडों से हमला कर घायल कर दिया।

गुड्डू का आरोप है कि दबंगों ने जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि शिकायत करने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा। घायल अवस्था में पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments