रिपोर्ट-संदीप सिंह
कौशाम्बी : जनपद में कड़ा धाम थाना क्षेत्र के औरेनी गांव में स्थित आराजी संख्या 380, 464 के साथ ही आबादी अंदर स्थित एक खंडहर नुमा घर है जिसे पीड़ित रतन लाल ने बैनामा कराया है अब उसी भूमि पर वही गांव की रहने वाली एक दबंग महिला जबरन अपने कब्जे में लेकर अवैध निर्माण करा रही हैं इस बात का विरोध जब प्रार्थी ने किया तो दबंग महिला लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गई जिसके बाद पीड़ित ने मामले को सिविल न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो न्यायालय में मामले को निस्तारण के समय तक भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर स्थगन का आदेश जारी कर दिया, जिसे पीड़ित ने स्वयं कलाधाम पुलिस तक पहुंचा दिया इसके बावजूद भी दबंग महिला नहीं मानी और वह पीड़ित की भूमि पर अवैध निर्माण करा रही है, शनिवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में गुहार लगाई है पीड़ित का आरोप है कि महिला ने पुलिस से सांठगांठ बना लिया है जिसके चलते और रात के अंधेरे में अवैध निर्माण कराती है, विरोध करने पर अपने 8-10 लोगों को बुलाकर लड़ाई झगड़ा और गाली गलौज पर उतारू हो जाती है ।
0 Comments