Ticker

6/recent/ticker-posts

दीवार गिराने वाले दबंगों पर लिखा गया मुकदमा, जबरन गिरा दिया था पीड़ित की निर्माणाधीन दीवार...

रिपोर्ट-रामबाबू गुप्ता

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के टिकरी उपरहार गांव में दबंगों ने एक पीड़ित व्यक्ति की निर्माणाधीन दीवार को खुलेआम गिरा कर धराशाई कर दिया था, जिसके बाद मामले की शिकायत लेकर पीड़ित थाना में गया तो पुलिस ने उसे कार्यवाही करने का भरोसा दिया, जिसके बाद संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है बताया जा रहा है कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाद आरोपी फरार चल रहे हैं 4 व्यक्तियों के नाम नामजद तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है ।

वही पीड़ित का आरोप है कि जो व्यक्ति दीवार गिरा रहा था वह पुलिस विभाग में एसआई के पद पर फतेहपुर जनपद में नियुक्त है जिसका नाम पुलिस ने तहरीर से हटाने का प्रयास किया है आरोपी दरोगा उस दिन घर पर आकर दबंगई के साथ दीवार गिरा रहा था कितने उच्चाधिकारियों से मिलकर आरोपी दरोगा पर शिकायत दर्ज किए जाने की मांग की है ।


Post a Comment

0 Comments