Ticker

6/recent/ticker-posts

महेवा गाँव में 11 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मौत, गुलाब के खेत में मिला शव...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में नैनी थाना क्षेत्र के महेवा गाँव में उस समय सनसनी फैल गई जब रविवार सुबह एक 11 वर्षीय बच्चे का शव गुलाब के खेत में मिला। मृतक की पहचान शरद (पुत्र मोहन लाल भारतिया, निवासी नई बस्ती महेवा) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शरद शनिवार शाम करीब 7 बजे घर से मेहंदी लेने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह गाँव की कुछ महिलाएँ फूल तोड़ने खेत में पहुँचीं तो उन्होंने गुलाब के खेत में बच्चे का शव देखा। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। सूचना पर नैनी थाना पुलिस, गंगोत्री नगर चौकी और मामा-भांजा चौकी की टीम मौके पर पहुँची। थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर, छेवकी चौकी इंचार्ज मनोज सिंह, चौकी प्रभारी उत्कर्ष एवं मामा-भांजा चौकी प्रभारी कमलेश सिंह सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक शरद गरीब परिवार से था। पिता मोहन लाल भारतिया मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार में तीन बच्चे हैं। इस दर्दनाक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना स्थल पर मौजूद वार्ड पार्षद दीपचंद्र उर्फ मुन्ना और ग्रामीणों ने मामले की गहन जाँच की माँग की है। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को हरसंभव मदद और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल, पुलिस घटना की जाँच में जुटी हुई है और हत्या अथवा दुर्घटना, सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।

Post a Comment

0 Comments