रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद में महेवाघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार की भोर में सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है मौत की जानकारी मिलने पर गांव के सैकड़ो लोग परिजनों के साथ रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए, सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, परिवार में कोहराम मचा हुआ है जिले में तेज रफ्तार का कहर फिर देखने को मिला है सड़क पार कर रही महिला को कुचल देने के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार होने में कामयाब हो गया है, घटना के दौरान ट्रक का नंबर प्लेट महिला के कपड़ों में फंसकर गिर गया है जिससे ट्रक का नंबर पता चल गया, घटना क्रम के मुताबिक महेवाघाट थाना क्षेत्र के गरौली गांव निवासी सुमित्रा देवी उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा गुरुवार की सुबह भोर में सड़क पार कर शौच के लिए खेत की ओर जा रही थी जैसे ही महिला सड़क पर पहुंची तभी एक तेज रफ्तार ट्रक नम्बर UP 32FQ 2120 ने उसे कुचल दिया, महिला को कुचलने के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया है घटनास्थल पर तड़प तड़प कर महिला की दर्दनाक मौत हो गई सड़क पर चारों ओर खून बिखर गया हादसे में महिला की मौत की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए हैं महिला के परिजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पहुंच गए हैं घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है मृतका के पति ने पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी, महेवाघाट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है ।
0 Comments