Ticker

6/recent/ticker-posts

गंगा किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने किया पूछताछ, नहीं हुई शिनाख्त...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के उजिहनी खालसा गांव के समीप गांगा घाट किनारे एक अधेड़ व्यक्ति की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया, थानाध्यक्ष संदीपन घाट दिलीप कुमार ने बताया कि उजिहनी खालसा ग्राम प्रधान के भाई मोहम्मद साकिब के द्वारा थाना में सूचना दी गई कि गंगा जी के घाट पर एक डेड बॉडी पड़ी हुई है जिस पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति का शव गंगा जी के घाट किनारे पड़ा हुआ है ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी जिसके बाद उसकी पहचान कराने  का प्रयास किया गया किंतु कोई पहचान नहीं सकी है, शव का निरीक्षण किया गया तो दाहिने हाथ में माधव सेन नाम गोदा हुआ है पीले रंग का हाफ टीशर्ट, कत्थई कलर की अंडरवियर पहने हुए हैं शरीर पर कोई ताजा जाहिरा चोट नहीं पाया गया है जिसकी उम्र करीब 55 वर्ष आंकी जा रही है, फिलहाल पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है ।

Post a Comment

0 Comments