Ticker

6/recent/ticker-posts

काादिलपुर गांव के समीप मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, पुलिस के प्रयासों के बाद भी नहीं हुई शिनाख्त...

रिपोर्ट-जैगम हलीम
 
कौशाम्बी : जनपद में अज्ञात लाशों का रिश्ता बहुत पुराना है इधर कई दिनों से फिर लगातार अलग अलग क्षेत्र में अज्ञात लाशें मिल रही हैं जिनकी शिनाख्त कराना पुलिस के लिए मुमकिन नहीं लग रहा है हालांकि अज्ञात लाशों को पुलिस पोस्टमार्टम भेज कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्ति पा रही है जब लाश की शिनाख्त नहीं होगी तब मृतक के मौत का कारण नहीं स्पष्ट होगा लेकिन पुलिस अज्ञात लाश के खुलासे के प्रति गंभीर नहीं दिखाई पड़ रही है, बतादें कि बुधवार की सुबह फिर पिपरी थाना क्षेत्र के कादिलपुर में एक अधेड़ की लाश मिलने से चारों तरफ सनसनी फ़ैल गई, लाश की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल इकट्ठा हो गए जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई ।

लाश मिलने की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी चायल योगेश नारायण और कोतवाल श्रवण कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए, पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन तमाम प्रयासों के बाद लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है, मृतक कहां का है पिपरी थाना क्षेत्र तक वह कैसे पहुंचा उसकी मौत कैसे हुई तमाम सवाल का जवाब आम जनता चाहती है लेकिन इसका उत्तर देने को कोई तैयार नहीं है, मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जाती है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है ।

Post a Comment

0 Comments