Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने आईएएस परीक्षा चयनित हुए अभ्यर्थियों से मुलाकात कर शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में आई0ए0एस परीक्षा-2022 में चयनित जनपद प्रयागराज के अभ्यर्थियों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया तथा सबसे परिचय प्राप्त करते हुए उनको बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में आए हुए चयनित अभ्यर्थियों प्रतिक्षा सिंह, श्रेया सिंह, संध्या सिंह पटेल, अनिरुद्ध पांडे एवं उत्कर्ष त्रिपाठी के साथ ही अभिषेक बिंद के माता-पिता से अनुभव साझा करते हुए अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने सभी उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों के माता-पिता को भी बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री सत्यप्रिय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments