रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में एक सप्ताह पूर्व गुमशुदा युवक का गंगा नदी में उतराता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई, कड़ा धाम थाना क्षेत्र के असदपुर गांव के गंगा कछार में सैनी कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर निवासी सुरेश कुमार मौर्य का शव गंगा नदी में उतराता हुआ मिला है, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की है, सुरेश मौर्य पिछले एक सप्ताह पूर्व अचानक गायब हो गए थे, परिजनो ने बहुत तलाश करने के बाद सैनी कोतवाली में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था गुरुवार की सुबह परिजनों को जानकारी हुई कि कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के असादपुर घाट पर एक शव उतरा रहा है परिजनों ने घाट पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है वहीं शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
0 Comments