Ticker

6/recent/ticker-posts

बरसों से भरा हुआ है खड़ंजा रोड पर गंदा पानी, आने जाने में ग्रामीणों को हो रही परेशानी...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड मूरतगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मलाक मोइनुद्दीनपुर और महगांव के मध्य बनी खड़ंजा रोड पर बरसों के कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा हुआ है जिसकी सुध लेने वाला कोई ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान नहीं आया है, ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 20 सालों से खड़ंजा रोड का यही आलम है लोगों के घरों से निकलने वाला नालियों का गंदा पानी रोड पर घुटनों तक भरा रहता है जिससे लोगों और बच्चों का निकलना दुश्वार है, ग्रामीणों ने कई बार रोड को दुरुस्त करा कर अगल बगल नार निर्माण कराए जाने की मांग जिम्मेदार अधिकारियों से किया लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।

आरोप है खड़ंजा रोड 2 ग्राम पंचायतों की सरहद में आती है इसी कारण जिम्मेदार अपना अपना पल्ला झाड़ कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं, जब इस बात की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए इसे दुरुस्त कराए जाने की बात कही लेकिन अभी तक रोड को दुरुस्तीकरण नहीं कराया गया है जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा को खुलेआम पलीता लगा रहे हैं ।

जहां एक तरफ सरकार ग्राम पंचायतों को साफ सुथरी बनाना चाहती है वहीं पर ग्राम पंचायत के भ्रष्ट ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव सरकार की मंशा को मटियामेट कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments