Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्मी में लोगों को पानी के लिए तरसा रहे राला उप केंद्र के जेई, कटौती, अवैध वसूली से परेशान हुए ग्रामीण...

रिपोर्ट-मोहन लाल 

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज क्षेत्र के मलाक भायल कोखराज में एनएचआई के खुदाई में विधुत केबिल कट जाने से ग्राम के ग्रामीणों को गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, आम जन मानस पानी के लिए व्याकुल परेशान दिख रहे हैं राला फीडर जेई के कारनामे से ग्रामिणो में आक्रोश बना हुआ हैं, बिजली विभाग के जेई से हाइवे पर बात किया तो वह अपनी दबंगई में बोल रहे हैं कि जा कर एनएचआई से बात करो हमसे कोई मतलब नहीं है, ग्रामीणों ने एनएचआई से बात की तो वह बिजली विभाग को सूचना दे कर चले गए, ग्रामिणो ने कहाँ आखिर हम लोग जाये कहाँ, ग्रामिणो ने हाइवे कर्मचारियों को घेरकर बिजली बहाल करने की बात कही वरना कार्य नहीं करने देगें, जबकि भीषण गर्मी में बिजली की ग्यारह हजार केवीए की तार समेट कर विद्युत  कनेक्शन काट कर चले गए हैं, ग्रामीणों के अनुसार विद्युत कर्मचारी घर में घुसकर लोगों को परेशान कर रहे हैं धमकी देकर लोगों का लोड बढ़ाने की बात कर‌ डराते हैं, अपने सहयोगी से बात करने पर रुपये लेकर चले जाते हैं जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने बताया की कई लोगों से धना दोहन भी वर्तमान जेई कर चुके हैं बिजली बिगाड़ने पर बात करो तो इधर उधर की बात कर लोगों को टहलाते व परेशान करते रहते हैं ग्रामीणों ने जेई के कारनामे की उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments