रिपोर्ट-अमर सिंह
प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिकरी उपरहार में एक गरीब का कच्चा घर पहली ही बारिश में भरभरा कर गिर गया है, पीड़ित परिवार की महिला चांद तारा ने अधिकारियों से गुहार लगाते हुए बताया कि उसने सालों पहले प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्राम पंचायत के अधिकारियों से पीएम आवास योजना के तहत आवास के लिए आवेदन किया था जिस पर उसका आवास स्वीकृत हो चुका है लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते अभी तक उसे पीएम आवास की धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई है जिससे वह कच्चे पुराने जर्जर घर में रहने को मजबूर है ।
महिला के अनुसार शनिवार की रात तेज बारिश के चलते उसका मिट्टी का घर भरभरा कर गिर गया जिससे वह और उसका परिवार जख्मी होते होते बचे, महिला का आरोप है कि पीएम आवास की धनराशि उसके खाते तक पहुंचाने के लिए ग्राम सचिव और सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण उससे 15000 रुपये की मांग कर रहे हैं है पीड़ित महिला ने जिला अधिकारी का ध्यान को राकेश पर आकर कार्रवाई कराने की मांग की है ।
0 Comments