रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थानाध्यक्ष संदीपन घाट दिलीप कुमार ने मूरतगंज में पैदल गस्त करके ऑटो विक्रम, ई-रिक्शा चालकों को संदेश दिया, यातायात के नियम बताते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा ऑटो विक्रम चालक निर्धारित टैक्सी स्टैंड पर ही सवारियां भरी जिससे चौराहों पर जाम की स्थिति पैदा ना हो, अगर कोई चौराहों बीच रोड पर रोककर सवारियों को भरता पाया गया तो उस पर वाहन समेत कानूनी कार्यवाही की जाएगी, दौरान थानाध्यक्ष ने चौराहों परियों पर छैला दुकान लगाने वालों को भी अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी है उन्होंने कहा कि वह सीमित जगह में चौराहों से दूर हट कर ही फैला दुकान लगाएं जिससे कि कोई दुर्घटना ना हो, उन्होंने कहा रोड पर बढ़ाकर इधर-उधर दुकान लगाने से जाम की समस्या पैदा होती है इसीलिए आप लोगों से अपील की जा रही है कि अतिक्रमण को समय रहते हटा ले अन्यथा कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
0 Comments