Ticker

6/recent/ticker-posts

नहीं थम रहा चाइनीज मांझे का आतंक, आए दिन हो रही गंभीर घटनाएं...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में प्रतिबंध के बावजूद पतंग उड़ाने में जानलेवा चाइनीज मांझा का प्रयोग थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क पर निकलने को मजबूर हैं।‌ ताजा मामला मुठ्ठीगंज थाना क्षेत्र के बलुआ घाट चौराहे का है। यहां अटाला निवासी विद्युत विभाग के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर एहतेशाम अहमद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बलुआ घाट चौराहे से गुजरे, अचानक चाइनीज मांझा उनकी गर्दन पर फंस गया। गाड़ी रोकने से पहले ही मांझे ने उनकी गर्दन काट दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी गर्दन पर 16 टांके लगाए और इलाज के बाद उन्हें घर भेजा। एहतेशाम अहमद ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी करेली थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने मामले को अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताकर टाल दिया। घायल इंजीनियर ने जिला अधिकारी से मांग की है कि चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से बैन लगाया जाए, ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसी घटना न हो।

पहले भी हो चुकी है मौत...

डॉक्टरों ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले ही एक अन्य व्यक्ति की गर्दन भी चाइनीज मांझे से कट गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। यह मामला इस इलाके में दूसरा बड़ा हादसा है।

आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल...

शहर में ऐसे न जाने कितने मामले हैं जो समाचारों में नहीं आ पाते। लोग चुपचाप इलाज कराते हैं और मामले को टाल देते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि चाइनीज मांझे की धार ने सैकड़ों पक्षियों की जान ले ली है और इंसानों को भी गंभीर चोटें पहुंचाई हैं।

चाइनीज मांझा क्यों खतरनाक है...

यह मांझा नाइलॉन और प्लास्टिक से बना होता है, जिस पर कांच का चूर्ण चढ़ाया जाता है। साधारण धागे के मुकाबले इसकी धार बेहद खतरनाक होती है, जो पल भर में गले और हाथ-पैर तक काट देती है। सड़क पर चलते वाहन चालकों और पैदल राहगीरों के लिए यह जानलेवा जाल साबित होता है।

प्रशासन से उठ रही मांग....

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इसे बेचने वालों और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। बाजारों और गलियों में छापेमारी कर ऐसे घातक मांझे को जब्त किया जाए। सवाल यह है कि जब पहले भी सरकार ने चाइनीज मांझे पर रोक लगाने का आदेश दिया था, तो इसके बावजूद यह खुलेआम कैसे बिक रहा है और आखिर प्रशासन कब तक इस जानलेवा धागे पर आंख मूंदे रहेगा।

Post a Comment

0 Comments