रिपोर्ट-संदीप सिंह
कौशाम्बी : जनपद में जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों समय पर ना पहुंच ना कोई नई बात नहीं है हमेशा से चिकित्सक अपने मनमाने ढंग से जिला अस्पताल में पहुंचते हैं जिससे मरीजों को इलाज कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, 8:00 बजे से लेकर चिकित्सकों के ओपीडी रूम के बाहर मरीजों की लम्बी लाइन लग जाती है लेकिन 11 से 12 बजे तक चिकित्सक का कोई अता पता नहीं रहता है, बताते चलें कि जिला अस्पताल मंझनपुर के ओपीडी कमरा नंबर 16 में डॉक्टर अलका सागर की नियुक्ति की गई है जो स्त्री रोग विशेषज्ञ है, रेजाना 11 बजे तक डॉक्टर मैडम की चेंबर में उपस्थित नहीं रहती है जिसके चलते लोगों की लम्बी भीड़ लग जाती है मीडिया कर्मी द्वारा खींची गई तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि चेंबर के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई है जिसमे वृद्ध, लाचार और गर्भवती महिलाएं शामिल हैं, जहां एक तरफ सरकार स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को बेहतर बनाना चाहती है वहां जिला अस्पताल की जिम्मेदार ही उसे पलीता लगा रहे हैं और अपने मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं वह समय पर आना तो नहीं चाहते लेकिन 2:00 बजते ही हॉस्पिटल से रफू चक्कर जरूर हो जाते हैं लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments