Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय बैठक संपन्न...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन तथा जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की जनपदीय बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। जिसमे जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जनपद प्रयागराज में सर्वाधिक निपुण छात्रों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर है तथा जनपद के तीन ब्लॉक कौड़िहार, जसरा, प्रतापपुर प्रदेश के टॉप 10 विकास खण्ड में शामिल हैं। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी एआरपी तथा शिक्षक संकुल को दिसम्बर 2023 तक अनिवार्य रूप से निपुण विद्यालय के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। आपरेशन कायाकल्प की प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी से वास्तविक स्थिति का जायजा लिया तथा अंतर्विभागीय समन्वय द्वारा सभी विद्यालयों को 19 पैरा मीटर से संतृप्त कराने के निर्देश दिए तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आपरेशन कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों की साप्ताहिक प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। मुख विकास अधिकारी महोदय द्वारा विद्युत विहीन विद्यालयों में तत्काल विद्युतीकरण हेतु विद्युत विभाग निर्देशित किया गया। नगरीय क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों का शत प्रतिशत 19 पैरा मीटर से संतप्तिकरण स्मार्ट सिटी फंड के माध्यम से किया जा रहा है। नगर क्षेत्र के 13 विद्यालय अभ्यदय विद्यालय के रूप में विकसित किए जा रहे हैं। डीएमएफ फंड से 40 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर सभी विद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा  अध्यापकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सघन निरीक्षण के निर्देश दिए गए। बैठक में निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन तथा जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति के सभी सदस्य,त्रसमस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments