Ticker

6/recent/ticker-posts

बैठक में सीपीआर हेतु 02 मैनकिन खरीदे जाने की सहमति प्रदान की गयी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में इंडियन रेड क्रास सोसायटी जिला शाखा प्रयागराज के प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा सीपीआर हेतु मैनकिन (पुतला) क्रय किए जाने के प्रस्ताव रखे जाने पर जिलाधिकारी एवं समिति के सदस्यों ने 02 मैनकिन खरीदे जाने की सहमति प्रदान की। जिलाधिकारी ने विशेष रक्तदान शिविरों के आयोजन के सम्बंध में स्वयंसेवी संगठनों से रक्तदाताओं की सूची तैयार कर उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है साथ ही साथ उन्होंने ब्लड डोनेशन के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए कहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बाढ़ के दृष्टिगत संगम क्षेत्र के लिए मोटर बोट एम्बुलेंस की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव रखने पर जिलाधिकारी ने रेड क्रास सोसायटी के माध्यम से सभी सुविधाओं से युक्त मोटर बोट एम्बुलेंस की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, सिटी मजिस्टेªट श्री सत्यप्रिय सिंह, समित के सदस्य श्री शिवेन्द्र नाथ मिश्र, श्री नागेन्द्र प्रसाद पाण्डेय सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments