Ticker

6/recent/ticker-posts

ईंट-भट्ठे पर खड़े सात वाहनों की बैटरियां चोरी, चोरों के हौसले बुलंद...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बेखौफ चोरों ने शुक्रवार की रात भैरों भीटी गांव के पास स्थित एक ईंट-भट्ठे पर धावा बोलते हुए सात वाहनों की बैटरियां उड़ा दीं। इस घटना से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम उल्दा थाना कोराव, प्रयागराज निवासी अरविंद कुमार पुत्र बुद्धिमान प्रसाद कुशवाहा ने तहरीर देकर बताया कि भैरों भीटी गांव स्थित मतुलहक के ईंट-भट्ठे पर उनकी दो जेसीबी मशीनें, दो डंपर और एक ट्रैक्टर तथा उनके साथी जितेंद्र सिंह की एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर खड़े थे। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने सभी वाहनों की बैटरियां निकालकर चोरी कर लीं।

शनिवार की सुबह जब भट्ठे के मुंशी मानसिंह ने वाहन मालिकों को इसकी जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि सभी वाहनों की बैटरियां गायब थीं। जिसके बाद पीड़ितों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और कार्रवाई की मांग की। इधर, संदीपन घाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए जा रहे हैं और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में रोष और पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Post a Comment

0 Comments