ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में चरखारी कोतवाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोरखा में मिथुन राजपूत की 22 वर्षीय पत्नी उषा राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, घटना के समय मृतका महिला का पति मिथुन अपने खेत की तरफ भैस, बकरी चराने गया हुआ था, तभी सूना घर पाकर ऊषा देवी पत्नी मिथुन राजपूत उम्र 22 वर्ष ने लगभग दिन के 11:30 बजे फांसी लगाकर अपनी ईहलीला को समाप्त कर लिया, ऊषा की शादी 2019 में हुई थी मिथुन की माँ जब पानी की बोतल लेने के लिए घर पर आई तो अन्दर से दरवाजा बंद था, काफी देर तक आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो बगल वाले के मकान से जाकर देखा कि ऊषा फांसी के फंदे पर लटक रही है जिसकी सूचना तत्काल कोतवाली चरखारी में दी गई, वहीं सूचना मिलने पर तहसीलदार कृष्णराज, एसआई शत्रुघन सिंह बुन्देला मय हमराह कांस्टेबल अंशुल कुमार, संजय, महिला कॉन्स्टेबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया, जिसके बाद शव को कब्जा मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया, पुलिस का कहना है कि शेष आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है इस घटना से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
0 Comments