Ticker

6/recent/ticker-posts

रामलला के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या हुई 25 लाख़ से अधिक, लगातार बढ़ रहा चढ़ावा...

रिपोर्ट-प्रिंस मिश्रा 

लखनऊ : अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और अभिषेक समारोह के बाद से लगभग 25 लाख से अधिक भक्तों ने राम जन्मभूमि के दर्शन किए हैं, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया कि पिछले 10 दिनों में दान पेटियों में लगभग 8 करोड़ जमा हुए हैं और लगभग 3.50 करोड़ ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं, इसमें प्रसाद और दान की कीमतें भी शामिल हैं ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गर्भगृह जहां भगवान विराजमान हैं उन्हीं के सामने दर्शन पथ के पास चार बड़े आकार की दान पेटियां रखी गई हैं जिनमें श्रद्धालु दान कर रहे हैं इसके अलावा 10 कम्प्यूटरीकृत काउंटरों पर भी लोग दान कर रहे हैं, दान व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने के लिए सभी दान काउंटरों पर मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जो शाम को काउंटर बंद होने के बाद प्राप्त दान राशि का हिसाब ट्रस्ट कार्यालय में जमा करते हैं इसके बावजूद 14 कर्मचारियों की एक टीम चार दान पेटियों में आए चढ़ावे की गिनती कर रही है जिसमें 11 बैंक कर्मचारी और तीन मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी शामिल हैं, गुप्ता ने बताया कि दान राशि जमा करने से लेकर उसकी गिनती तक सब कुछ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जा रहा है भगवान श्री राम के प्रातः प्रतिष्ठा के दिन से ही मंदिर में रौनक से आ गई है लगातार भगवान के दर्शन के लिए लोग मंदिर में आ रहे हैं और अपनी श्रद्धा अनुसार चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं इससे सब जाहिर हो रहा है कि भगवान राम के प्रति लोगों की जो आस्था थी उसने प्रचंड रूप धारण कर लिया है और पूरे देश के लोग अब भगवान राम लाल के दर्शन की कामना कर रहे हैं ।
Ramlal Temple Ayodhya

Post a Comment

0 Comments