ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में होने वाला पुलिस भर्ती परीक्षा को पास कराने वाले गैंग का साइबर पुलिस और सर्विलांस टीम ने खुलासा कर दिया है, पकड़े गए आरोपी मऊ जनपद और भदोही जनपद के रहने वाले हैं पुलिस टीम ने गैंग में शामिल 3 युवकों के कब्जे से बलेनो कार, 8 लाख 84 हजार रुपए, दो लैपटॉप, कई परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र मोबाइल, चेक, पुलिस आईकार्ड और फर्जी कागजात बरामद किए हैं, पुलिस परीक्षा पास करने वाले गैंग के पकड़े गए शातिर युवक
आयुष पाण्डेय पुत्र विनोद कुमार पाण्डेय निवासी बभनपुरा थाना रानीपुर जनपद मऊ, पुनीत सिंह पुत्र धीरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम जोगीनका थाना गोपीगंज जनपद भदोही और नवीन सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह निवासी हरपुर पोस्ट बगली पिजरा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ के निवासी है, मामले का खुलासा करते हुए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले की एसओजी साइबर सेल और सर्विलांस टीम ने विभिन्न परीक्षाओं को पास कराने वाले गैंग के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है ।
इन युवकों के पास से 1 बलेनों कार, 2 लैपटॉप, 5 मोबाइल, पुलिस का फर्जी आईकार्ड, 8 लाख 84 हजार रुपए और तमाम साइन बिना साइन के चेक, फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए है, यह लोग परीक्षार्थियों को परीक्षा पास कराने के नाम पर ठग लेते थे और फिर फरार हो जाते थे इस गैंग के कई अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
Police bharti Pariksha 2024 : police vecancy 2024
0 Comments