रिपोर्ट-प्रिंस मिश्रा
लखनऊ : महिला को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कई योजनाओं की शुरूआत कर दी है इसी क्रम में विश्वकर्मा सम्मान योजना बनाई गई है जिसमें दर्जी के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आवेदन करने पर महिलाओं को सिलाई मशीन टूलकिट प्रदान किया जायेगा, साथ ही मुफ्त में ट्रेनिंग कराकर 15 दिनों तक 500 रुपये रोज के हिसाब से दिए जायेंगे, जानकारी के लिए आपको बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी इसका उद्देश्य पारंपरिक उपकरणों द्वारा अपने हाथों या औजारों से कार्य करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक मदद प्रदान करना है, इस योजना के तहत देश के शिल्पकारों की स्थिति में व्यापक सुधार करना इसका मुख्य लक्ष्य है देश की प्रगति में उनके योगदान को महत्व देने और उनकी स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गयी है चलिये इस योजना के बारें में विस्तार से जानते है, पीएम विश्वकर्मा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना मए५ शामिल है यह योजना कारीगरों और शिल्पकारों को सस्ते ऋण, कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित करती है इस योजना के लिए सरकार द्वारा 13,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है इस योजना में लाभार्थियों के लिए 18 व्यवसायों को शामिल किया गया है पीएम विश्वकर्मा को शुरू में वित्तीय वर्ष 2027 से 28 तक पांच साल की अवधि में पूरी तरह से लागू किया जाना है, इस योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों निम्न प्रकार की मदद की जाती है कौशल प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये प्रति दिन के स्टाइपेंड वजीफे के साथ 5-7 दिनों का बुनियादी प्रशिक्षण और 15 दिन या उससे अधिक का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, इस योजना के तहत कारीगरों को सस्ते ऋण की भी व्यवस्था की गयी है इसके तहत तीन लाख रुपए तक का ऋण एक लाख और दो लाख रुपए के दो किश्तों में 18 महीने और 30 महीने की अवधि के लिए प्रदान किया जायेगा, जो 5% निर्धारित रियायती ब्याज दर पर भारत सरकार द्वारा 8% की सीमा तक छूट के साथ प्रदान किया जाएगा, बुनियादी कौशल प्रशिक्षण की शुरुआत में ई-वाउचर के रूप में 15,000 रुपये तक का टूलकिट प्रोत्साहन भी दिया जायेगा, ऊपर बताये गए पारंपरिक व्यवसायों में से किसी एक में लगे कारीगर या शिल्पकार इस योजना का लाभ उठा सकते है योजना के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गयी है मुद्रा और स्वनिधि लाभार्थियों को छोड़कर, जिन्होंने अपना ऋण पूरी तरह से चुका दिया है, पिछले 5 वर्षों में समान क्रेडिट-आधारित योजनाओं के तहत ऋण नहीं लिया है वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते है पंजीकरण और लाभ प्रति परिवार एक सदस्य ही इस योजना का लाभ उठा सकते है सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के पात्र नहीं हैं इस योजना में विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत
बढ़ई, नाव निर्माता, हथियार निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाले, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला, पत्थर तोड़ने वाला, मोची, जूता कारीगर, राजमिस्त्री, टोकरी, चटाई, झाडू निर्माता, कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता पारंपरिक, नाई, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने वाली जाल का निर्माण करने वाले कारीगरों को इस योजना के तहत पात्र की क्षेणी में रखा गया है इस योजना के लिए आवेदन पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के साथ सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से किया जा सकता है ।
आवेदन करने के लिए आवेदक का आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, मोबाइल नंबर, बैंक की पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड आदि होना अनिवार्य है आवेदन करने के बाद तीन चरणों में सत्यापन किया जाएगा जो इस प्रकार बताया गया है ग्राम पंचायत, यूएलबी स्तर पर सत्यापन, जिला कार्यान्वयन समिति द्वारा जांच और सिफारिश, स्क्रीनिंग समिति द्वारा अनुमोदन भी किया जायेगा, आवेदक पीएम विश्वकर्मा योजना की अधिक जानकारी के लिए pmvishwakarma.gov.in की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी देख सकते है साथ ही इस योजना से जुड़े अपने किसी भी सवाल के लिए कारीगर और शिल्पकार 18002677777 पर कॉल कर सकते हैं या pm-vishwakarma@dcmsme.gov.in पर ईमेल भी कर समाधान पा सकते हैं, पीएम विश्वकर्म योजना खास तौर पर महिलाओं को आगे लाने के लिए ही बनाई गई है जिसमें ग्रहणी महिलाओं को वरियता दी गई है ।
Pm Vishwakarma Samman Yojana : Silai Machine Yojana
0 Comments