रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गांव में एक दबंग में बंटवारे को लेकर वृद्धि का सर फोड़ दिया जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है वहीं पास में मौजूद उसके बेटे ने उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है, मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, पीड़ित बनवारी लाल पुत्र केशन लाल निवासी शुकुलपुर ने बताया कि रविवार की सुबह उसके पिता घर के बाहर बैठे थे तभी गांव के ही रहने वाले बिशम्भर, रामबाबू आये और बंटवारे को लेकर गाली गलौज करने लगे, विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके वृद्ध को पिता को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, शोरगुल सुनकर पीड़ित अपने पिता को बचाने के लिए दौड़ा तो उक्त दबंग लोग मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पीड़ित ने अपने घायल पड़े पिता को उठाकर नजदीकी अस्पताल में इलाज के भर्ती करा दिया है, पर उसका इलाज चल रहा है वहीं पीड़ित की शिकायत पर संदीपन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है ।
0 Comments