Ticker

6/recent/ticker-posts

गाड़ी से आए बदमाशों ने घायल युवक को झाड़ियों में फेंका, मौके पर पुलिस जांच में जुटी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में संदीपनघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब आलमचंद गांव के पास झाड़ियों में एक अज्ञात युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। घटना उस वक्त सामने आई जब गांव के कुछ लोग खेत की ओर जा रहे थे और झाड़ियों से कराहने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना संदीपनघाट थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को झाड़ियों से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ अज्ञात बदमाश गाड़ी से आए थे और युवक को झाड़ियों में फेंककर भाग निकले। ग्रामीणों के अनुसार, यह पूरी वारदात दिनदहाड़े अंजाम दी गई, जिसे कुछ लोगों ने अपनी आंखों से देखा भी है।

घायल युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह बाहरी व्यक्ति हो सकता है। मौके पर मौजूद लोगों में से कोई भी युवक को पहचान नहीं सका। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस को एक संदिग्ध गाड़ी के फुटेज मिले हैं जिसमें बदमाश युवक को फेंकते हुए दिख रहे हैं।

संदीपनघाट थाना पुलिस का कहना है कि वाहन की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसमें सवार आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह घटना जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की ओर संकेत कर रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments