Ticker

6/recent/ticker-posts

सराय अकिल थाना में नवागत थानाध्यक्ष ने की संवाद बैठक, शांति सुरक्षा को लेकर व्यापारियों से मांगा सहयोग...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में कोतवाली सराय अकिल में नवागत थाना अध्यक्ष श्री आशुतोष सिंह ने 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे थाना परिसर में क्षेत्र के पत्रकारों, व्यापारियों और समाजसेवियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस संवाद बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना, सुरक्षा को सुदृढ़ करना और सामुदायिक सहयोग को प्रोत्साहित करना रहा। बैठक में व्यापार मंडल युवा नगर अध्यक्ष गौरी शंकर मोदनवाल, राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता, अनिल केसरवानी, गोपाल जी केसरवानी, संदीप केसरवानी, नितिन केसरवानी, रॉबिन अग्रहरि, सचिन केसरवानी (युवा नगर अध्यक्ष, राष्ट्रीय जन उद्योग), कुलदीप कुमार ताम्रकार, हैप्पी केसरवानी, शुभम केसरवानी, सतीश चंद्र जायसवाल, विकास, धीरज जायसवाल, रोहित केसरवानी सहित कई प्रमुख व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

थानाध्यक्ष श्री आशुतोष सिंह ने कहा कि क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने व्यापारियों से बाजार की सुरक्षा और व्यापारिक गतिविधियों को सुचारु बनाए रखने हेतु सुझाव मांगे और समाजसेवियों व पत्रकारों से प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर समाज में जागरूकता लाने की अपील की। इस मौके पर व्यापारियों द्वारा थानाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिह्न व उपहार देकर सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए इस पहल की सराहना की।

यह बैठक न केवल सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने वाली साबित हुई, बल्कि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय का एक सकारात्मक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

Post a Comment

0 Comments