Ticker

6/recent/ticker-posts

रिवई गांव में युवक ने लगाई फांसी, परिजनों ने मचा कोहराम...

रिपोर्ट-अशीष कुमार 

महोबा : जनपद में कोतवाली चरखारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रिवई में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक 22 वर्षीय नवविवाहित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान काशीप्रसाद कुशवाहा के पुत्र रम्मू उर्फ रामअवतार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे जब घर के सदस्य अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे। उसी दौरान रामअवतार ने घर के एक कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कुछ समय बाद जब परिजनों ने उसे लटका देखा तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महोबा शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक का विवाह कुछ ही समय पहले, 10 मई को ग्राम गंज थाना कबरई निवासी ममता कुशवाहा के साथ हुआ था।

मृतक के भाई अरविंद्र कुशवाहा के अनुसार रामअवतार पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। फिलहाल घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की बारीकी से तफ्तीश कर रही है। घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments