रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान ने तहसील परिसर में हाईवोल्टेज हंगामा खड़ा कर दिया। चरवा वार्ड नंबर 12 निवासी किसान गिरीशचंद्र त्रिपाठी अपनी शिकायत लेकर तहसीलदार पुष्पेन्द्र गौतम से मिलने पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही वह तहसीलदार के सामने पहुंचे, तहसीलदार कथित रूप से आगबबूला हो उठे और अपने सुरक्षाकर्मी को फरियादी का मोबाइल छीनने का आदेश दे दिया। घटना से घबराया किसान तहसील परिसर के बाहर आ गया और वहां ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाकर आरोप लगाने लगा। उसने तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “चायल तहसील में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता। अधिकारी और कर्मचारी अवैध वसूली में लिप्त हैं।”
इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में फरियादी और अधिवक्ताओं की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने किसान का समर्थन करते हुए तहसील में हो रही कथित मनमानी और भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए। हालांकि, इस मामले में तहसील प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कौशाम्बी जिले में तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ उठती आवाजें एक बार फिर सुर्खियों में हैं। देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर आरोप पर क्या रुख अपनाता है।
0 Comments