Ticker

6/recent/ticker-posts

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में SDRF द्वारा व्यापक राहत व बचाव कार्य जारी...

रिपोर्ट- संदीप गुप्ता


प्रयागराज : प्रदेश में हाल ही में आयी बाढ़ आपदा के दृष्टिगत राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश द्वारा सतर्कता व तत्परता से राहत व बचाव कार्य निरंतर जारी है। SDRF UP की प्रशिक्षित टीमों को बाढ़ प्रभावित जनपदों में तैनात किया गया है, जो अत्याधुनिक उपकरणों, नावों एवं सुरक्षा साधनों की सहायता से लोगों की जान-माल की रक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं। अब तक बल द्वारा जनपद प्रयागराज के थाना कैंट - राजापुर व गंगापुर, थाना दारागंज – छोटा बघाड़ा सलोरी व मौलवीगंज क्षेत्र में कार्य करते हुए 573 से अधिक प्रभावित व्यक्तियों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों एवं सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया जा चुका है। इसके साथ ही SDRF UP द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राशन किट, पीने का पानी, प्राथमिक उपचार सामग्री व अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की जा रही है। बल की टीमों द्वारा निम्न प्रमुख कार्य संपादित किए गए हैं। बाढ़ में फँसे वृद्ध, महिलाएं एवं बच्चों की सुरक्षित निकासी। मेडिकल इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार औरु जरूरतमंदों को अस्पताल पहुँचाना। गांवों एवं टापू जैसे क्षेत्रों में नौकाओं के माध्यम से आवश्यक सामग्री पहुँचाना। स्थानीय लोगों को आपदा से बचाव एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करना।SDRF UP के कमांडेंट डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में बचाव अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी टीमों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। SDRF UP की टीमें 24 घंटे तत्परता से कार्य कर रही हैं ताकि प्रदेश में किसी भी नागरिक को समय पर सहायता मिल सके। राज्य आपदा मोचन बल का उद्देश्य आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया, राहत पहुँचाना एवं जनसामान्य में विश्वास एवं सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना है।

Post a Comment

0 Comments