ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद के पूरामुफ्ती चौराहे पर शनिवार को भारतीय किसान संगठन से जुड़े सैकड़ों किसानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित किसानों ने ब्रिटेन सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। किसानों का आरोप है कि ब्रिटेन सरकार ने भारत सरकार से किसानों के हित में हुए समझौते को तोड़ दिया है। किसानों ने कहा कि यह कदम पूरी तरह किसान विरोधी है और इससे देश के अन्नदाताओं में गहरा रोष है। संगठन के नेताओं ने कहा कि पुतला दहन का उद्देश्य न सिर्फ ब्रिटेन सरकार के खिलाफ आवाज उठाना है बल्कि भारत सरकार को भी यह संदेश देना है कि वह किसानों के हित में ठोस कदम उठाए और नियमित संवाद स्थापित करे।
किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसी प्रकार विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। इस प्रदर्शन में भारतीय किसान संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता और किसान शामिल रहे।
0 Comments