Ticker

6/recent/ticker-posts

दबंगों ने युवक पर किया हमला, ग्रामीणों पहुंचकर ने बचाई जान...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद में थाना चरवा क्षेत्र में सोमवार को दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, प्रदीप किसी काम से लौट रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे दबंगों ने उसे रोककर मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों का इरादा उसे गंभीर रूप से घायल करने का था। अचानक हुए हमले से प्रदीप ने शोर मचाना शुरू किया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और साहस दिखाते हुए दबंगों के चंगुल से प्रदीप को बचाया। ग्रामीणों की तत्परता से उसकी जान बाल-बाल बच सकी, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों ने भी प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। पीड़ित प्रदीप कुमार ने न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments