Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत गुगौरा चौकी में विद्यालय टूटा, ग्रामीणों ने लगाई जिम्मेदारों से गुहार...

रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा 

महोबा : जिले के विकास‌ खंड कबरई के ग्राम पंचायत गुगौरा चौकी में विद्यालय टूट जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला है। बच्चों की पढ़ाई ठप हो जाने से ग्रामीणों के चेहरे उदासी नज़र आई। शनिवार को तहसील दिवस के अवसर पर ग्रामीणों ने SDM साहब से विद्यालय बनवाने की मांग करते हुए कहा कि स्कूल न होने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षा के अभाव में हमारे बच्चे पढ़-लिख नहीं पा रहे हैं, जिससे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

ग्रामीणों की शिकायत सुनकर SDM साहब ने आश्वासन दिया कि मामले की जल्द ही जांच करवाई जाएगी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। प्रार्थना पत्र देने वालों में कल्लू, बबलू, श्यामलाल, रामदेव, संतोष सिंह, कल्ली तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह सेंगर शामिल रहे। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन शीघ्र ही विद्यालय बनवाकर बच्चों की पढ़ाई दोबारा शुरू करवाएगा।

Post a Comment

0 Comments