Ticker

6/recent/ticker-posts

बसुहार में दो दिवसीय इनामी दंगल की धूम, पहले दिन हुए 32 मुकाबले...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में नेवादा ब्लॉक के बसुहार स्थित गौरैया बाबा अखाड़े में सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय इनामी दंगल का उद्घाटन ग्राम प्रधान बसुहार एवं कमेटी अध्यक्ष तीरथ राज सिंह ने किया। उद्घाटन के साथ ही अखाड़े में रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत हुई। पहली कुश्ती में संतोष पहलवान समरों ने अकरम पहलवान बांदा को हराकर जीत दर्ज की। वहीं महिला पहलवानों की भिड़ंत में सरिता पहलवान गोरखपुर ने संतोषी पहलवान कानपुर को मात दी। दिन का अंतिम और सबसे चर्चित मुकाबला अयोध्या के बाबा बजरंगी उर्फ़ लाड़ी बाबा और जौनपुर के उमाशंकर यादव के बीच हुआ, जिसमें बाबा बजरंगी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत हासिल की। पहले दिन दंगल का शुभारंभ दोपहर 3 बजे हुआ और शाम 6 बजे तक कुल 32 मुकाबले कराए गए। अखाड़े की निर्णायक मंडली में सुख नारायण तिवारी, रायबहादुर सिंह, मौले तिवारी और धर्मराज सिंह को रेफरी की जिम्मेदारी दी गई।

रेफरी मंडल ने बताया कि मंगलवार को सेमीफाइनल और चैंपियन फाइनल मुकाबले होंगे। इस अवसर पर संगम लाल मिश्र, डॉक्टर रमाशंकर मिश्र, शिवबहादुर सिंह, मोती तिवारी, राज बहादुर तिवारी, वंशीधर मिश्र, रामानुज मिश्र, यज्ञदत्त मिश्र, छोटे मिश्र, राजकुमार सिंह, बुधराज सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments