रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में करारी थाना क्षेत्र के चौकी अर्का महावीरपुर की पुलिस पर वाहन चालक को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। घटना के विरोध में रविवार को मीरापुर गांव में ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि चार दिन पहले बाइक चालक अनिल कुमार को चौकी पुलिस ने केवल हेलमेट न पहनने और ट्रिपल सवारी चलाने के आरोप में बीच गांव में रोक लिया। आरोप है कि उपनिरीक्षक विजय शंकर मौर्य और पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज कर थप्पड़ से पिटाई की, फिर उसे जबरन पुलिस गाड़ी पर बैठाकर थाने ले गए, जहां दोबारा मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। अनिल कुमार ने इस घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अनिल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिसकर्मी खुद बिना हेलमेट के चलते हैं और कई बार तीन सवारी बैठाते हैं, जो यातायात नियमों का खुला उल्लंघन है। ऐसे में पुलिस और जनता के लिए अलग-अलग नियम होना न्यायसंगत नहीं है।
गांव के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि अनिल कुमार को न्याय नहीं मिला और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि “कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। पुलिस वर्दी में बैठकर यदि जबरदस्ती और अत्याचार किया जाएगा तो इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” ग्रामीणों की इस आवाज ने पुलिस विभाग के कामकाज और उसकी दोहरी नीति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0 Comments