Ticker

6/recent/ticker-posts

लग्जरी कार से बरामद हुआ एक कुंतल गांजा, कोखराज पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशांबी : कोखराज थाना क्षेत्र के एक चर्चित होटल ढाबे के पास पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक लग्जरी कार से एक कुंतल 5 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए युवक की पहचान गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उतरौली गांव निवासी डब्बू पाल (22) पुत्र चंद्रदेव पाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, डब्बू पाल ने बिहार से गांजा खरीदकर कौशांबी में बेचने की योजना बनाई थी। पूछताछ में चालक ने स्थानीय सप्लायरों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनमें हरेराम चौधरी और नवल किशोर कटारिया शामिल हैं। फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि बरामद गांजा की कीमत स्थानीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 50 से 60 लाख रुपये आंकी जा रही है।

इस संबंध में कोखराज थाना में मुकदमा संख्या 395/2025 दर्ज कर चालक को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस केवल वाहन चालक तक ही सीमित नजर आई। जिस माफिया के लिए यह खेप लाई जा रही थी, उसकी तलाश करने का प्रयास पुलिस ने नहीं किया। इतना ही नहीं, जिस चर्चित होटल ढाबे के पास से यह गांजा बरामद हुआ, वहां भी लंबे समय से नशे का कारोबार होने की चर्चा है, लेकिन ढाबा संचालक के खिलाफ भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कौशाम्बी में गांजा का कारोबार दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और बड़े माफिया मालामाल होकर रसूखदारों की चौखट तक पहुंच चुके हैं। पुलिस की यह बरामदगी निश्चित रूप से बड़ी कामयाबी है, लेकिन जब तक असली माफियाओं की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक जिले से नशे का धंधा खत्म होना मुश्किल है। गांजा बरामदगी के बाद आबकारी विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Post a Comment

0 Comments