रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में संदीपनघाट थाना अंतर्गत हर्रायपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के देवरापर गांव में बृहस्पतिवार की शाम लगभग 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक विधवा महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, शाहजहाँ पत्नी स्वर्गीय माज उद्दीन रोज की तरह मजदूरी करने खेत में करैला तोड़ने गई थी। अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिस पर वह बन रहे राम गमन मार्ग पर पन्नी ओढ़कर बैठ गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई जिससे शाहजहाँ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चार बच्चों के सर से मां का साया उठ गया और घर में कोहराम मच गया।
इसी दौरान मौके पर मौजूद शशि कुमारी पुत्री इन्द्रनारायण और अमित कुमार पुत्र इन्द्रनारायण भी बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर संदीपनघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
0 Comments