Ticker

6/recent/ticker-posts

रामनाथ डिग्री कॉलेज में चला नशा मुक्ति अभियान, छात्रों को किया गया जागरूक...

रिपोर्ट-धनंजय कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में रामनाथ सिंह डिग्री कॉलेज चायल में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक डॉ. कृष्ण पटेल, प्राचार्य प्रदीप सर, लिपिक संदीप सर एवं चंद्रभान सिंह ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सही शिक्षा व स्वस्थ जीवन की राह अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों ने भी अपने विचार रखते हुए छात्रों से नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने की अपील की। शिक्षकों ने कहा कि युवा पीढ़ी ही राष्ट्र का भविष्य है और उन्हें नशे से मुक्त रहकर अपने जीवन को संवारना चाहिए।

छात्र-छात्राओं ने भी इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशा मुक्ति का संकल्प लिया। कॉलेज परिवार ने इस तरह के जागरूकता अभियानों को समय-समय पर आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments