Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका परिषद मंझनपुर में बोर्ड मीटिंग सम्पन्न, करोड़ों की परियोजनाओं को मिली हरी झंडी...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में नगर पालिका परिषद मंझनपुर के नवीन कार्यालय सभागार में मंगलवार को बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी ने की। अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह समेत सभी पार्षदगण मौजूद रहे। बैठक में नगर के चहुमुखी विकास के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी गई। इसमें प्रत्येक वार्ड में इंटरलाकिंग, सीसी रोड, नाली-नाला निर्माण, मिनी ट्यूबवेल, हैंडपम्प मरम्मत, हाई मास्ट व एलईडी लाइट, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और सफाई व्यवस्था शामिल हैं।

यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बस-टैक्सी स्टैंड नीलामी टेंडर, राजस्व बढ़ाने के लिए सरकारी तालाबों पर मत्स्य पालन पट्टा आवंटन, निकाय की दुकानों व भवनों की नीलामी और निकाय भूमि का चिन्हांकन व बाउंड्रीवाल निर्माण का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में पार्षदगण आर्यवीर, अशुल केसरवानी, लवलेश कुमार, अजय कुमार, निरंजन लाल, मोहम्मद नजीर, अमित सोनकर, जितेन्द्र साहु, विनोद तिवारी, अभय राज सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।


Post a Comment

0 Comments